Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / विपक्ष के शोर-शराबे के बाद लोकसभा की बैठक हुई कई बार स्थगित

विपक्ष के शोर-शराबे के बाद लोकसभा की बैठक हुई कई बार स्थगित

नई दिल्ली 03 फरवरी।कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के शोर-शराबे के बाद लोकसभा की बैठक आज कई बार स्थगित हुई।

स्‍थगन के बाद शाम सात बजे जब सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों, समाजवादी पार्टी, शिवसेना और कुछ अन्‍य दलों के सदस्‍य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अध्‍यक्ष के आसन के सामने आ गए।इसके बाद सदन की कार्यवाही रात नौ बजे तक स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, शाम चार बजे जब सदन की बैठक शुरू हुई तो लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा उठाया। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिडला ने उत्‍तेजित सदस्‍यों से सदन में व्‍यवस्‍था बनाए रखने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि वे इस विषय पर चर्चा के दौरान उन्‍हें बोलने का पर्याप्‍त मौका देंगे। लेकिन हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही पहले शाम साढ़े चार बजे और उसके बाद पांच बजे, शाम सात बजे और रात्रि नौ बजे तक के लिए स्‍थगित करनी पड़ी।