 नई दिल्ली 13 अक्टूबर।कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा को स्थगित रखने के लिए निर्वाचन आयोग पर दवाब डालने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली 13 अक्टूबर।कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा को स्थगित रखने के लिए निर्वाचन आयोग पर दवाब डालने का आरोप लगाया है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा ने आयोग के अधिकार को कमजोर किया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं करने के निर्वाचन आयोग के निर्णय पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा न किए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। पार्टी ने कहा कि 2007 और 2012 में जब कांग्रेस केन्द्र में सत्ता में थी तब भी दो राज्यों में अलग-अलग तारीखों में चुनाव कराए गए थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					