Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

छत्तीसगढ़ में कई जिलों के कलेक्टरों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई

रायपुर 06 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षको ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

कलेक्टर,पुलिस अधीक्षकों  और राजस्व अधिकारियों ने आज कोरोना टीका लगवाया।आज बीजापुर जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल, कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुश्पेन्द्र मीणा,कोरिया जिले के कलेक्टर एस एन राठौर,बेमेतरा जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल, गरियाबंद जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने टीका लगवाया।

राजनांदगांव जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा,एसपी डी श्रवण, जशपुर  जिले के कलेक्टर महादेव कावरे एवं एसपी ने,कल रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह सहित कई डिप्टी कलेक्टर और राजस्व अमले ने कोरोना का टीका लगवाया।कलेक्टरों ने कहा कि यह टीका सुरक्षित है और बिना डरे अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे सभी को, अपनी बारी आने पर लगवाना चाहिए।