Thursday , January 15 2026

उच्च न्यायालय ने अहमद पटेल के निर्वाचन में छह मुद्दों को माना विचारणीय

अहमदाबाद 12 जनवरी।गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने वर्ष 2017 में राज्‍यसभा चुनाव में गुजरात से वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका के छह मुद्दों को विचारणीय माना है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता बलवंत सिंह राजपूत ने यह याचिका दायर कर श्री पटेल के निर्वाचन को चुनौती दी थी। न्‍यायालय इस मामले की सुनवाई इस महीने की 18 तारीख को करेगा।

इस महीने के शुरू में उच्‍चतम न्‍यायालय ने श्री पटेल से राज्‍यसभा के लिए उनके निर्वाचन के मामले में मुकदमे का सामना करने को कहा था।