Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / उच्च न्यायालय ने अहमद पटेल के निर्वाचन में छह मुद्दों को माना विचारणीय

उच्च न्यायालय ने अहमद पटेल के निर्वाचन में छह मुद्दों को माना विचारणीय

अहमदाबाद 12 जनवरी।गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने वर्ष 2017 में राज्‍यसभा चुनाव में गुजरात से वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका के छह मुद्दों को विचारणीय माना है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता बलवंत सिंह राजपूत ने यह याचिका दायर कर श्री पटेल के निर्वाचन को चुनौती दी थी। न्‍यायालय इस मामले की सुनवाई इस महीने की 18 तारीख को करेगा।

इस महीने के शुरू में उच्‍चतम न्‍यायालय ने श्री पटेल से राज्‍यसभा के लिए उनके निर्वाचन के मामले में मुकदमे का सामना करने को कहा था।