Saturday , December 13 2025

रोहन बोपन्ना हारकर टूर्नामेंट से बाहर

सिडनी 10 फरवरी।ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दिविज शरण स्लोवाकिया के इगोर जेलेने के साथ कल डब्‍ल्‍स में पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे। आज डब्‍ल्‍स में रोहन बोपन्ना हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

महिला वर्ग में अंकिता रैना रोमानिया की अपनी जोड़ीदार के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेंगी।

मांडला सिंग्‍लस में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा और अमरीका की वीनस विलियम्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।