Wednesday , September 17 2025

सरकारी हेलीकाप्टर में भाजपा नेता ने कराया फोटोशूट,एक निलम्बित

रायपुर 22 फरवरी।छत्तीसगढ़ में एक भाजपा नेता द्वारा नवविवाहिता पत्नी के साथ मुख्यमंत्री के शासकीय हेलीकाप्टर पर फोटो शूट करवाने के मामले में एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया हैं और मामले की जांच के निर्देश दिए गए है।

विमानन संचालनालय ने आज जारी आदेश में शासकीय हैंगर में बगैर वैध स्वीकृति के गत 21 जनवरी को अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को गंभीर मामला मानते हुए वाहन चालक योगेश्वर साय को सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी करने एवं स्वेच्छाचारिता से काम करने पर निलम्बित कर दिया गया है।इसके साथ ही प्रकरण की जांच के लिए मुख्य पायलट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

शासकीय हेलीकाप्टर पर जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय एवं उसकी नवविवाहिता पत्नी के फोटो शूट कराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रायपुर के एक कांग्रेस नेता ने इसकी लिखित शिकायत शासन में की।इसके बाद विमानन संचालनालय हरकत में आया,और उसने मामले की जांच का आदेश देने के साथ ही विभाग के चालक योगेश्वर साय को प्रथमदृष्टया इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए निलम्बित किया गया है।

पुलिस भी इस मामले में अपने स्तर से जांच कर रही है।शासकीय हैंगर में अनधिकृत व्यक्ति के जाने को सुरक्षा में भी कमी माना जा रहा है।पुलिस महानिदेशक डा.एम.अवस्थी ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।