Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / सात राज्यों में कोविड मरीजो की संख्या में इजाफा

सात राज्यों में कोविड मरीजो की संख्या में इजाफा

नई दिल्ली 25 फरवरी।देश के सात राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ में कोविड मरीज तेजी से बढ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सबसे अधिक 8807 मरीज महाराष्‍ट्र में सामने आये। इसके बाद चार हजार से अधिक मामलों के साथ केरल दूसरे स्‍थान पर और 558 नए मामलों के साथ पंजाब तीसरे स्‍थान पर है।

इस बीच, केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ दल भेजे हैं।ये दल कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगाकर इस पर नियंत्रण के लिए राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभागों के साथ बेहतर तालमेल पर सुझाव देंगी।इस बीच, कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.20 प्रतिशत हो गई है।