
रायपुर, 16 दिसंबर।नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एफआईआर को अदालत द्वारा रद्द किए जाने को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने “सत्य की जीत” बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि यह पूरा मामला मोदी-शाह और भाजपा द्वारा रचा गया राजनीतिक षड्यंत्र था।
श्री बैज ने यहां जारी बयान में कहा कि अदालत के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित था। भाजपा सरकार पिछले 11 वर्षों से कांग्रेस द्वारा उसकी नाकामियों को उजागर किए जाने से घबराई हुई है। जैसे ही राहुल गांधी ने वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों को जनता के सामने रखा, वैसे ही भाजपा सरकार और उसकी एजेंसियों के पास आरोपों की कमी पड़ने लगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब तथ्यों का अभाव हो गया, तब ईडी जैसी एजेंसियों के माध्यम से चुनिंदा मुकदमे दर्ज कर राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि ईडी सत्ता की गुलाम बन चुकी है और इसे भंग कर दिया जाना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट भाजपा के डर और हताशा को दर्शाती है।
श्री बैज ने कहा कि भाजपा सरकार यह सोचती है कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के सहारे वह कांग्रेस की जनता के हित में उठने वाली आवाज को दबा देगी, लेकिन कांग्रेस और उसका नेतृत्व ऐसी दमनकारी नीतियों से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस देश के लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी—न झुकेगी, न रुकेगी।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एफआईआर रद्द कर कोर्ट ने भाजपा की “परेशान करने की राजनीति” को करारा जवाब दिया है। यह फैसला भाजपा की राजनीतिक बदले की भावना और विपक्ष को डराने-धमकाने की मानसिकता को उजागर करता है। गांधी परिवार को बार-बार निशाना बनाया गया, लेकिन वे सच के साथ मजबूती से खड़े रहे और कभी नहीं झुके।
श्री बैज ने कहा कि लगातार पांच दिनों तक लगभग 50 घंटे की पूछताछ एक राजनीतिक विच-हंट के अलावा कुछ नहीं थी, जिसका कांग्रेस ने डटकर सामना किया। अब एफआईआर रद्द होने के साथ यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि सच की हमेशा जीत होती है और आगे भी होती रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India