Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / असम को बाढ, हिंसा और घुसपैठ से होना चाहिए मुक्त- अमित शाह

असम को बाढ, हिंसा और घुसपैठ से होना चाहिए मुक्त- अमित शाह

(फाइल फोटो)

गुवाहाटी 25 फरवरी।केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोर दिया है कि असम को बाढ, हिंसा और घुसपैठ से मुक्‍त होना चाहिए।

श्री शाह ने आज एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद नौगांव जिले के बहरामपुर में कहा कि असम समग्र विकास के पथ पर है।उन्होने कहा कि भाजपा ने असम को विकास के रास्‍ते पर आगे ले जाने का काम किया। भ्रष्‍टाचार मुक्‍त बनाने का काम किया। आंदोलन मुक्‍त बनाने का काम किया। घुसपैठियों से मुक्‍त बनाने की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने की है। जो असम हथियार और आंदोलन के लिए जाना जाता था, वहां पर बोडोलैंड का समझौता हुआ। दो दिन पहले ही एक हजार से ज्‍यादा हथियारी केंडर ने सरेंडर किया है और उसके पहले भी नौ अलग-अलग संगठन के छ: सौ लोगों ने हथियार डालकर आज वो मुख्‍य धारा में आए हैं।

श्री शाह ने आने वाले दिनों में असम और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों को में सकल घरेलू उत्‍पाद में अधिक योगदान करने वाले राज्‍य बनाने पर जोर दिया है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हेमंता बिस्‍वा सरमा सहित अन्‍य गण्‍यमान्‍य लोग उपस्थित थे।