गुरदासपुर 15 अक्टूबर।पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात चुनावों के ठीक पहले भाजपा को करारा झटका दिया है।
गुरूदासपुर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी सुनीव जाखड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को 1,93,219 वोटों से शिकस्त दी।यह सीट भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन के कारण रिक्त हुई थी,जिसके कारण उप चुनाव कराना पड़ा था।यह सीट काफी समय से भाजपा के कब्जे में थी।
मतगणना शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के श्री सलारिया से आगे चल रहे थे।अप ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा था वह तीसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस में इस जीत के बाद जश्न का माहौल है।पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जश्न के माहौल के बीच कहा है कि यह हमारे संभावित पार्टी प्रेजिडेंट राहुल गांधी के लिए लाल रिबन में लिपटा हुआ दिवाली का खूबसूरत तोहफा है..।