Wednesday , September 17 2025

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द

शिमला 05 मार्च।हिमाचल प्रदेश विधान सभा ने आज सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द कर दिया।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके लिए एक प्रस्‍ताव रखा जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

राज्‍यपाल बंडारु दत्‍तात्रेय के साथ कथित रूप से धक्‍का-मुक्‍की करने के लिए 26 फरवरी को विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री,विधायक हर्षवर्धन चौहान,सतपाल रायजादा,सुंदर सिंह और विनयकुमार को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था।