नई दिल्ली 08 मार्च।राज्यसभा में आज ईंधन और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने जोरदार विरोध और नारेबाजी की,जिससे कार्यवाही कई बार बाधित हुई और फिर दिनभर के लिए स्थगित हो गई।
पहले स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की जिसे उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया और कहा कि इस मामले पर चर्चा नहीं की जा सकती है।
इससे पहले बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन श्री खडगे ने कहा कि देश में ईंधन और घरेलू गैस की कीमतें बढने के कारण लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें सौ रूपये प्रति लीटर हो गई हैं और डीजल की कीमतें 80 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच रही हैं। इसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।
कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोबीच पहुंचकर नारे लगाने लगे। हंगामा जारी रहने पर सभापति श्री एम वेंकैया नायडु ने यह कहते हुए सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया कि वे पहले दिन कोई सख्त कदम नहीं उठाना चाहते।