Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी सी चाको ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली 10 मार्च।कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी सी चाको ने आज पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया। उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा पार्टी की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेजा हैं।

श्री चाको ने बाद में संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि वे पार्टी में गुटबंदी से निराश हैं। उन्‍होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

श्री चाको ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों का चयन भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नहीं किया गया। केरल से आने वाले श्री चाको पिछले पांच दशक से कांग्रेस से जुडे थे।