नई दिल्ली 13 मार्च।नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने विमान सेवा संचालन कंपनियों से कहा है कि लगातार चेतावनी के बावजूद जो यात्री मास्क उचित ढंग से नहीं पहनते, उन्हें विमान से उतार दिया जाना चाहिए।
महानिदेशालय ने कहा कि यात्रियों के लिए कोविड नियमों का कडाई से पालन करना जरूरी है। महानिदेशालय ने कहा है कि यह देखा गया है कि हवाई यात्रा करने वाले कुछ लोग कोविड के मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। ये लोग उचित ढंग से मास्क नहीं पहनते हैं और प्रवेश-द्वारों पर परस्पर सुरक्षित दूरी के मानक का भी पालन नहीं हो रहा है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल या अन्य पुलिसकर्मियों को हवाई अड्डों के प्रवेश द्ववारों पर तैनात किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बिना मास्क के कोई यात्री अंदर नहीं जाने पाए।महानिदेशालय ने कहा है कि यदि कोई यात्री कोविड-19 मानकों का पालन नहीं करता है तो उसे उचित चेतावनी के बाद सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया जाना चाहिए।