भोपाल 13 मार्च। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि चिकित्सक समुदाय के कारण देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर दुनिया में सर्वाधिक है।
डॉ. हर्षवर्धन आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में कई सुविधाओं का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एम्स का पूरे देश में एक तंत्र स्थापित करके सभी नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संस्थानों के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India