Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / डेनमार्क ओपन बैडमिंटन से सिंधू हुई बाहर

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन से सिंधू हुई बाहर

ओडेन्से (डेनमार्क) 16अक्टूबर।ओलिंपिक पदक विजेता पी.वी. सिन्धु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

पी.वी.सिन्धू को अमरीका की बीवेन झैंग ने हराया,इसके साथ ही वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

भारत की सायना नेहवाल महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।सायना ने  हांगकांग की च्युंग नान को हराया।