Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / डीजीपी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

डीजीपी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर 15 मार्च।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

श्री अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा बैठक में शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया।उन्होने कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

उन्होने चिट फण्ड प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये, उन्होने कहा कि कलेक्टर्स से समन्वय कर चिटफण्ड कम्पनियों की सम्पत्ति शीघ्र कुर्क करायें।उन्होने कहा कि अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन बिल्कुल नहीं होना चाहिए, ऐसा पाये जाने परसंबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि पुलिस के अधिकारी ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के लिए गांवों में  चौपाल लगायें।शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करके रखे जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो सके।अपराधों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी और वाहनों की औचक निरीक्षण होना चाहिए।

श्री अवस्थी ने कहा कि होली का त्यौहार नजदीक है, जिसके मद्देनजर उपद्रवियों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। उन्होने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि अनुकम्पा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक डॉ.आनन्द छाबड़ा, डीआईजी सीआईडी एससी द्विवेदी भी उपस्थित रहे।