Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / शाह ने वामपंथी मोर्चे की सरकार पर लगाया राजनीतिक हिंसा का आरोप

शाह ने वामपंथी मोर्चे की सरकार पर लगाया राजनीतिक हिंसा का आरोप

तिरूवनंतपुरम 17 अक्टूबर।भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने केरल के  सी पी आई एम के नेतृत्‍व वाले वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार पर राज्‍य में राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया है।

श्री शाह ने आज यहां  15 दिवसीय जनरक्षा यात्रा के समापन पर में कहा कि भाजपा को किसी भी प्रकार की हिंसा से दबाया नहीं जा सकता। उन्‍होंने कहा कि विचारधारा का मुकाबला विचारधारा के साथ ही होना चाहिए हिंसा के माध्‍यम से नहीं।

उन्होने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद विचारधारा को विचार को अगर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सीपीएम यह समझती है कि हम इन्‍हें हिंसा से दबा देंगे तो मैं उनको स्‍पष्‍ट कहना चाहता हूं जितनी हिंसा करनी है कर लीजिए। आप भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को रोक नहीं सकते हो।

जन रक्षा यात्रा में केन्‍द्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों और शीर्ष नेताओं ने हिस्‍सा लिया।