Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / उ.प्र.में रेलवे स्टेशनों,बस अड्डों और हवाई अड्डों पर रैपिड एंटिजन टेस्ट कराना अनिवार्य

उ.प्र.में रेलवे स्टेशनों,बस अड्डों और हवाई अड्डों पर रैपिड एंटिजन टेस्ट कराना अनिवार्य

लखनऊ 18 मार्च।उत्तर प्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न भागों से आने वाले लोगों का रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर रैपिड एंटिजन टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर दशा में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों और पंचायत चुनाव के मद्देनजर हमें ज्यादा सतर्क रहना होगा और कांटेक्ट ट्रेसिंग को भी तेज किए जाने की जरूरत है। हाल ही में प्रदेश में कोविड़ के नए मामलों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

उन्होने कहा कि यह बढ़ोतरी हमारे लिए एक चेतावनी है और इसलिए rt-pcr पद्धति से टेस्ट की संख्या को भी बढ़ाया जाना चाहिए और सभी जिलों में कोवीड अस्पतालों को सक्रिय रखा जाए।उन्होने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी वैक्सीन बेकार ना होने पाए। प्रदेश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।