Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मोदी के जन्म दिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान

मोदी के जन्म दिन पर भाजयुमो ने किया रक्तदान

रायपुर 17 सितम्बर।भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में मानव सेवा की भावना के साथ रक्त दान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया।

भाजयुमो द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी के मरीन ड्राइव तेलीबांधा में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।भाजयुमो के रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक श्रीचंद सुंदरानी का रक्तदाता के रूप में पंजीयन किया वहीं पहले रक्तदाता के रूप में उन्होने रक्तदान किया इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, आरडीए अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, सुभाष तिवारी, अंजय शुक्ला मौजूद थे।