Wednesday , April 17 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले रिकार्ड 1273 नए कोरोना संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले रिकार्ड 1273 नए कोरोना संक्रमित मरीज

रायपुर 20 मार्च।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1273 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।इसके साथ ही 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में फिर रिकार्ड 426 नए संक्रमित मरीज मिले है।रायपुर नए संक्रमित मरीज के मिलने के मामले में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर दुर्ग लगातार बना हुआ हैं जहां पर इस दौरान 391 नए मरीज मिले है।इसके अलावा बिलासपुर में 50,सरगुजा में 49,राजनांदगांव में 71, महासमुन्द एवं जशपुर में 25 -25 ,बेमेतरा में 29 एवं बलौदा बाजार में 20 नए मरीज मिले है।शेष जिलों में नए मरीजों की संख्या कम है।

राज्य में इसके साथ ही सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 7693 पहुंच गई है।इस दौरान अस्पताल एवं होम आईसोलेशन से 287 मरीजो को डिस्चार्ज भी किया गया।जिन 10 मरीजो की इस दौरान मौत हुई उसमें से छह निजी अस्पतालों में जबकि तीन एम्स रायपुर एवं एक मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में भर्ती थे।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3940 हो गई है।