Wednesday , September 17 2025

असम विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज

गुवाहाटी 28 मार्च।असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए 01 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इनमें 15 सीटें बराक घाटी की शामिल हैं।सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

बराक घाटी में अब चुनाव प्रचार के लिए अब दो ही दिन बचे हैं और इसी बीच होली भी है। फिर भी सभी पार्टियां मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जी-जान लगाकर डटी हैं। सत्‍तारूढ़ और विपक्षी गठबंधनों के बीच घाटी में सीधा मुकाबला है। हालांकि एक-एक सीट पर दोनों गठबंधनों के घटक मैत्री संघर्ष में भी हैं।

मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस नेता सचिव पायलट, नेडा प्रमुख हेमंता विस्‍व शर्मा और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरूदीन अजमल ने आज घाटी के अलग-अलग हिस्‍सों में ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो में भाग लिया।