Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 6 करोड से अधिक लोगो को लगे कोविड के टीके

देश में अब तक 6 करोड से अधिक लोगो को लगे कोविड के टीके

नई दिल्ली 30 मार्च।देश में अब तक 6 करोड 11 लाख से ज्‍यादा लोगों को कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल होली का अवकाश होने के बावजूद पांच लाख 82 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।इस बीच कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 94.18 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या बढकर एक करोड 13 लाख हो गई है।

हालांकि कई राज्‍यों में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्‍या अचानक बढ रही है। इस समय देश में पांच लाख 40 हजार 720 से अधिक मरीज हैं जो कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या का चार दशमलव चार सात प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 56 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्‍या बढकर एक करोड 20 लाख से अधिक हो गई है। महाराष्‍ट्र, उत्‍तरप्रदेश, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ और तमिलनाडु में नये मामले बढ रहे हैं। पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्‍तीसगढ में नये संक्रमित रोगियों के कुल 80 प्रतिशत रोगी हैं।पिछले 24 घंटों के दौरान दो हजार 71 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों की संख्‍या एक लाख 62 हजार 114 को पार कर गई है।