Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भारतीय कोविडरोधी टीकों और टीकाकरण को 96 देशों ने दी स्वीकृति

भारतीय कोविडरोधी टीकों और टीकाकरण को 96 देशों ने दी स्वीकृति

नई दिल्ली 09 नवम्बर।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारतीय कोविडरोधी टीकों और टीकाकरण को 96 देशों ने पारस्‍परिक सहमति के आधार पर स्‍वीकृति दी है।

श्री मांडविया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इन देशों में कोविशिल्‍ड की दोनों खुराक तथा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से मान्‍यता प्राप्‍त टीके लिए हुए भारतीयों को यात्रा की स्‍वीकृति दी जाएगी।

उन्होने बताया कि इन देशों में कनाडा, अमेरिका, बांग्‍लादेश, पॉलैंड, स्‍लोवेनिया, क्रोएशिया, बुल्‍गारिया, ऑस्ट्रिया, यूक्रेन, अजरबैजान, कजाख्‍स्‍तान, रूस, जॉर्जिया, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड, स्‍पेन, कुवैत, संयुक्‍त अरब अमीरात, श्रीलंका, मॉरिशस, ईरान, लेबनान, फिलिस्तीन, सीरिया, मिस्र, ऑस्‍ट्रेलिय, मंगोलिया और फिलिपींस शामिल हैं।श्री मांडविया ने कहा कि इससे भारतीयों को अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा करने में सुविधा होगी।