Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा

उत्तर प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा

लखऩऊ 04 अप्रैल।उत्‍तर प्रदेश में कोविड के मरीज तेजी से बढ रहे हैं। राजधानी लखनऊ हॉटस्‍पॉट बन गया है जहां रोजाना कोविड के सबसे ज्‍यादा रोगी सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 4164 नए मामले मिले जबकि इस दौरान मात्र 864 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,738 हो गई है।

राजधानी लखनऊ इस समय कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है जहां एक दिन में 1,129 नए मामले मिले और 8 लोगों की मौत हो गयी। वाराणसी राज्य में दूसरे स्थान पर है जहां एक दिन में कोरोना के 453 नए मामले सामने आए, वहीं प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235 और गोरखपुर में 121 मरीज मिले। पिछले 24 घंटों के दौरान 31 और लोगों की मौत को मिलाकर अब राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 8881 हो गई है।