Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार में सभी स्कूल कालेज एवं कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक बन्द

बिहार में सभी स्कूल कालेज एवं कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक बन्द

पटना 04 अप्रैल।बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।

स्कूल और कॉलेज पूर्व निर्धारित सभी परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के साथ ले सकेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी या निजी किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। यह अप्रैल के अंत तक प्रभावी रहेगा। हालांकि शादी और श्राद्ध कर्म के कार्यक्रम पर रोक नहीं रहेगी। लेकिन इन आय़ोजनों में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है।

श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में जहां 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति दी है, वहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 250 होगी। सरकारी कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 15 अप्रैल तक सार्वजनिक परिवहन में 50 फीसद यात्री ही सफर कर सकेंगे।