Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रेल यात्रियों को आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य

रेल यात्रियों को आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य

रायपुर 07 अप्रैल।कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली राजस्थान एवं उत्तराखंड जाने वाली रेल गाडियों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को आरटी-पीसीआर  निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राजस्थान में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई आरटी-पीसीआर   निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।यदि कोई यात्री आरटी-पीसीआर  निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है,तो गंतव्य पर पहुंचने पर उसे 15 दिन के लिए क्यारंटीन किया जायेगा।

इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य जाने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई आरटी-पीसीआर  निगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।