नई दिल्ली 09 अप्रैल।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा.हर्षवर्धन ने देश में बढते कोविड-19 मामलों पर चिन्ता व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि कोविड के प्रति लोगों के लापरवाहीपूर्ण रवैये से नये मामलों में तेजी आई है।
डॉ0 हर्षवर्धन ने आज मंत्रिसमूह की 24वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए आश्वासन दिया कि बढते मामलों से निपटने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।उन्होंने कहा कि देश में 15 हजार से अधिक स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र हैं और कोविड रोगियों के लिए 18 लाख से अधिक बिस्तर हैं।
उऩ्होने कहा कि भारत में टीका लगाने की दर काफी तेज है। अब तक नौ करोड 43 लाख से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह विभिन्न प्राथमिकता वाले समूहों को एक दिन में 43 लाख टीके लगाये गये जो विश्व में सबसे अधिक है।डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि छह करोड 45 लाख कोविड के टीके 84 देशों को भेजे गये हैं।