Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक कल

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक कल

रायपुर 12 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की कल पहली बैठक आहूत की गई है,जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव हो सकता है।

    पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि विधायकों की यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर दो बजे शुरू होंगी। बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलेजा के अलावा आलाकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजय माकन भी मौजूद रहेंगे।श्री माकन पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी है।

    पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता का चुनाव हो सकता है,या फिर एक लाईन का नेता चुनने का अधिकार पार्टी आलाकमान को सौंपने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। राज्य में हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी के अधिकांश वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए है।राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 35 विधायक हैं।