Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में लाकडाउन शुरू,तीन और में होगा लाकडाउन

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में लाकडाउन शुरू,तीन और में होगा लाकडाउन

रायपुर 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की लगातार खऱाब हो रही स्थिति के मद्देनजर आज शाम से राजनांदगांव,बालोद एवं बेमेतरा जिलों में पूर्ण लाकडाउन शुरू हो गया, जबकि रायगढ़,धमतरी एवं कोरबा जिलों में भी अगले एक से तीन दिनों के बीच पूर्ण लाकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है।

राजधानी रायपुर के अलावा दुर्ग जिले में पहले से ही सख्त लाकडाउन जारी है।रायपुर में कल शाम से लाकडाउऩ शुरू हुआ था जबकि दुर्ग में छह अप्रैल से लाकडाउन जारी है।धमतरी जिले के कलेक्टर ने आज कल 11 अप्रैल की मध्य रात्रि से 26 अप्रैल की मध्य रात्रि तक 15 दिनों के लाकडाउऩ का ऐलान किया है।

रायगढ़ के कलेक्टर ने भी 14 अप्रैल की सुबह छह बजे से 22 अप्रैल की मध्य रात्रि तक के लाकडाउऩ का ऐलान किया है।कोरबा के कलेक्टर ने भी पूर्ण डाउऩ का ऐलान कर दिया है।