रायपुर 25 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने अधिकारियों से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने को कहा है।
श्री कुजूर ने आज यहां दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 में मिशन के तहत किये गये कार्यो और वर्ष 2018-19 में अब तक किये गये विकास कार्यो की समीक्षा की।मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 5380 स्व सहायता समूहों को चार करोड़ 98 लाख 20 हजार रूपए की आवर्ती राशि बैंकों के द्वारा उपलब्ध करायी गयी। वर्ष 2018-19 में अब तक 2937 स्व सहायता समूहों को दो करोड़ 14 लाख 50 हजार रूपए की राशि बैंकों के माध्यम से करायी गयी है।इस राशि का उपयोग समूहों द्वारा विभिन्न आय उपार्जक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।
कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से वर्ष 2017-18 में 6476 और वर्ष 2018-19 में अब तक 3567 हितग्राहियों को रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ा गया है।स्व रोजगार कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4965 हितग्राहियों को 44 करोड़ 98 लाख 50 हजार रूपए और वर्ष 2018-19 में अब तक 2579 हितग्राहियों को 22 करोड़ 12 लाख 75 हजार रूपए के व्यक्तिगत ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये गये है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India