रायपुर,10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज उऩके जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई गणमान्य लोगो ने बधाई दी।
सुश्री उइके को बधाई देने वालों में आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, उच्च शिक्षामंत्री उमेश कुमार पटेल, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया शामिल है।
राज्यपाल को नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, लोकसभा सांसद अरूण साव, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, महापौर एजाज ढेबर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने दूरभाष तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India