रायपुर 25 अप्रैल।कोरोना की भयावह स्थिति से जूझ रहे छत्तीसगढ़ ने पिछले लगभग एक पखवारे में आक्सीजन की समस्या का सामना कर रहे कई राज्यों को निरन्तर इसकी आपूर्ति कर वहां के कोरोना पीडितों की मदद की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोविड संक्रमण के समय केवल छत्तीसगढ़ में ही मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल आक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है।
उन्होने बताया कि 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मेट्रिक टन आक्सीजन की अन्य राज्यों को आपूर्ति कर जरूरतमंद राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है। इस दौरान छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मेट्रिक टन, आंध्रप्रदेश को 176.69 मेट्रिक टन, मध्यप्रदेश को 801.22 मेट्रिक टन, गुजरात को 120.42 मेट्रिक टन, तेलंगाना को 578 मेट्रिक टन,और महाराष्ट्र को 1013.8 मेट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India