Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

छत्तीसगढ़ में 97,580 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

रायपुर. 29 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह में 97580 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे 1937 और होम आइसोलेशन में उपचाररत 95643 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

राज्य में पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 14 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। इस दौरान कुल 43 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान 22 अप्रैल को 15 हजार 051, 23 अप्रैल को 14 हजार 284, 24 अप्रैल को 13 हजार 348, 25 अप्रैल को 11 हजार 223, 26 अप्रैल को 14 हजार 977, 27 अप्रैल को 14 हजार 434 और 28 अप्रैल को 14 हजार 263 मरीज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए छह लाख 97 हजार 902 मरीजों में से पांच लाख 70 हजार 995 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 22 हजार 632 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया है। वहीं चार लाख 48 हजार 363 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है।