Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / हरियाणा एवं ओडिशा में कोरोना के चलते लाकडाउन

हरियाणा एवं ओडिशा में कोरोना के चलते लाकडाउन

सिरसा/भुवनेश्वर 02 मई।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सात दिन तथा ओडिशा सरकार ने 14 दिन के लाकडाउन का ऐलान किया है।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने राज्‍य में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज तीन मई से नौ मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।उन्होने सिरसा में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि तीन मई से नौ मई तक एक सप्ताह का पूर्ण लाकडाउन रहेगा।

ओडिशा सरकार ने राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के कारण 14 दिन के राज्‍यव्यापी लॉकडाउन का फैसला किया गया है। लॉकडाउन बुधवार से लागू होगा। राज्‍य के मुख्‍य सचिव सुरेश चंद्र मोहपात्र ने  संवाददाताओं को भुवनेश्वर में बताया कि लॉकडाउन 19 मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सप्‍ताहांत प्रतिबंध भी पहले की तरह जारी रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान सभी दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों को अपने निवास के दायरे में पांच सौ मीटर तक गलियों और नुक्‍कड तक जाने की छूट होगी ताकि खाने-पीने की चीजें खरीदी जा सकें।