गुवाहाटी 25 दिसम्बर।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्पष्ट किया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को चाय बागान की अतिरिक्त भूमि नहीं दी जाएगी।
श्री सोनोवाल ने चाय बागान क्षेत्र में रहने वाले लोगों से की गई अपील में आज कहा कि कुछ लोग नागरिकता संशोधन कानून के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि राज्य में लाखों बंगलादेशी हिन्दू घुस जाएंगे और चाय बागान में काम कर रहे लोगों के रोजगार पर कब्जा कर लेंगे।
श्री सोनोवाल ने स्पष्ट किया कि ये बातें निराधार हैं और नागरिकता संशोधन कानून के प्रावधानों के अनुसार अब कोई भी बंगलादेशी असम में बस नहीं पायेंगे।मुख्यमंत्री ने चाय बागान में रह रहे लोगों से अपील की कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें।