Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / अवस्थी ने नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन तेज करने के दिये निर्देश

अवस्थी ने नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन तेज करने के दिये निर्देश

रायपुर 10 मई।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने नक्सल क्षेत्रों में आपरेशन में तैनात सुरक्षा बलों को बेहतर समन्वय के साथ रणनीति बनाकर नक्सलियों के विरूद्ध अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

श्री अवस्थी आज यहां पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजापुर एवं सुकमा जिले के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। की।बैठक में पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन)अशोक जुनेजा, आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआईजी (ऑप्स.) सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक सुकमा केएल ध्रुव उपस्थित रहे।

बैठक में डीजी नक्सल ऑपरेशन श्री जुनेजा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नये कैम्प लगाने एवं सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए।आईजी सीआरपीएफ श्री प्रकाश के द्वारा कुछ कैम्पों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसे पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गये।