Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / चक्रवाती तूफान ‘टौक्टे’ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर केंद्रित

चक्रवाती तूफान ‘टौक्टे’ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर केंद्रित

नई दिल्ली 15 मई।चक्रवाती तूफान ‘टौक्‍टे’ लगभग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए इस समय पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर केंद्रित है।

इसके अगले 6 घंटों के दौरान तीव्र होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। अगले 12 घंटे में इसके अत्‍यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

मौसम विभाग कहा है कि चक्रवाती तूफान के सोमवार सुबह तक गुजरात तट पर पहुंचने और दोपहर बाद पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

केरल में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय क्षेत्रों और घाट जिला के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। सोमवार और मंगलवार को सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान में भी मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।