Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / कोषालयों और उपकोषालयों में देयक 23 मार्च तक ही स्वीकार

कोषालयों और उपकोषालयों में देयक 23 मार्च तक ही स्वीकार

रायपुर 18 मार्च।छत्तीसगढ़ शासन ने कोषालयों और उपकोषालयों में वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट से संबंधित देयक स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 मार्च निर्धारित की है।

वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।आदेश के अनुसार अंतिम तिथि के पश्चात वित्त विभाग की अनुमति से 19 मार्च तक ही देयक (नवीन एवं कोषालय द्वारा आपत्ति सहित वापस किए गए देयक) कोषालय एवं उपकोषालय में जमा किए जा सकेंगे। 23 मार्च  तक कोषालय द्वारा स्वीकार किए गए देयकों पर ली गई आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण कर प्रस्तुत किए जाने वाले देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।

वित्त विभाग द्वारा 23 मार्च के पश्चात यदि कोई सहमति/स्वीकृति जारी की गई है तो उन प्रकरणों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। भारत सरकार से प्राप्त राशि (शत प्रतिशत केन्द्रीय सहायता अथवा केवल केन्द्रांश की राशि) से संबंधित देयकों और विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।