Wednesday , September 17 2025

भूपेश एवं मंत्रियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 21 मई।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में स्व.श्री गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत भी मौजूद थे।

श्री बघेल ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर मंत्रिगणों और उपस्थित सभी लोगों ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा के प्रति अपना दृढ़ विश्वास प्रकट करते हुए आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।