Thursday , January 1 2026

गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 110 रुपये की वृद्धि

नई दिल्ली 24 अक्टूबर।केन्द्र सरकार ने गेंहू का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 110 रुपये बढ़ा दिया है और इस साल यह एक हजार 735 रुपये प्रति क्विंटल होगा।

गेंहू का समर्थन खरीद मूल्य पिछले वर्ष यह एक हजार 625 रूपये प्रति क्विंटल था। दलहन की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए इसके न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में दो सौ रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने वर्ष 2017-18 के रबी मौसम की सभी फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को मंजूरी दी है।

चना और मसूर की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इनके न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य भी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाये गए हैं। अब चने का नया समर्थन मूल्‍य चार हजार दो सौ और मसूर का 4 हजार 150 रुपये प्रति क्विंटल होगा। तिलहन में रेपसीड, सरसों और सूरजमुखी के बीजों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।