Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / अंतरिम बजट में रखा गया सभी का ध्यान – मोदी

अंतरिम बजट में रखा गया सभी का ध्यान – मोदी

नई दिल्ली 01 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिम बजट को शक्तिशाली राष्‍ट्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताते हुए कहा कि इस बजट में मीडिल क्‍लास से लेकर श्रमिकों तक सभी का ध्‍यान रखा गया है।

श्री मोदी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस बजट में 12 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को 3 करोड़ से ज्‍यादा मध्‍यम वर्ग के टैक्‍स पेयर परिवारों को और 30, 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है।सरकार के प्रयासों से आज देश में गरीबी रिकार्ड गति से कम हो रही है लाखों करोड़ों लोग गरीबी को परास्‍त करके न्‍यू मीडिल क्‍लास, मीडिल क्‍लास में प्रवेश कर रहे हैं।

देश का यह बहुत बड़ा वर्ग आज अपने सपने साकार करने में और साथ साथ देश के विकास को गति देने में जुटा हुआ है। ऐसे समय में इस बढ़ते मीडिल क्‍लास की आशा, आकांक्षाओं को कुछ कर दिखाने के जज्‍बे को हौसला मिले उसको सपोर्ट मिले इसके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।मैं देश के मीडिल क्‍लास, वेतन भोगियों को आयकर की दरो में मिली छूट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हॅू।

उन्होने कहा कि किसानों के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं अलग-अलग सरकारों ने बनाई हैं लेकिन ऊपरी सतह के दो, तीन करोड़ किसानों से ज्‍यादा किसान इन योजनाओं के दायरे में आए ही नहीं। अब प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि यानि जिसे पीएम-किसान योजना कहा जा रहा है उसका लाभ 12 करोड़ से ज्‍यादा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास पांच एकड़ या पांच एकड़ से कम भूमि है।एक प्रकार से आजादी के बाद देश के इतिहास में किसानों के लिए बनी ये सबसे बड़ी योजना है।