Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं भूपेश ने सेवानिवृत्त आई.ए.एस. मंडावी के निधन पर जताया शोक

राज्यपाल एवं भूपेश ने सेवानिवृत्त आई.ए.एस. मंडावी के निधन पर जताया शोक

रायपुर 28 मई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  सेवानिवृत्त आई.ए.एस.अधिकारी नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सुश्री उइके ने यहां जारी शोक संदेश में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।श्री मंडावी सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के महासचिव तथा अखिल गोंडवाना गोंड़ महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष थे।

श्री बघेल ने अलग जारी शोक संदेश में श्री मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और श्री मंडावी के परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।