Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / भूपेश करेंगे कल वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ

भूपेश करेंगे कल वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर,30 मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योग आयोग द्वारा कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का कल 31 मई वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रमुख योग प्रशिक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के फिजियोथेरैपिस्ट प्रत्यक्ष उपस्थित होकर योगाभ्यास एवं ब्रिदिंग का अभ्यास कराएंगे।योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा।इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज एवं यू-टयूब चैनल पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हितग्राहियों को गूगल लिंक पर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा।पंजीकृत हितग्राहियों को लिंग एवं आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करके 5 से 20 के समूह में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल योगाभ्यास कराया जाएगा। योग की कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी।