Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चीन एलएसी का सम्मान करने पर हुई सहमति से हट रहा है पीछे- भारत

चीन एलएसी का सम्मान करने पर हुई सहमति से हट रहा है पीछे- भारत

नई दिल्ली 18 जून।भारत ने कहा हैं कि चीन गलवान घाटी में एलएसी का सम्मान करने पर हुई सहमति से पीछे हट रहा है,लेकिन इसे उम्मीद है कि यह मुद्दा सुचारू रूप से हल हो जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थिति का सैनिक और राजनयिक माध्यमों से समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। गत 06 जून को चुशुल मोल्दो क्षेत्र में दोनों देशों के कोर कमांडरों की बैठक हुई थी,जिसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर तनाव दूर करने और वहां से सैनिकों को हटाने के बारे में समझौता हुआ था।

उन्होने बताया कि इस समझौते को लागू करनेके बारे में पिछले पूरे सप्ताह नियमित रूप से ग्राउंड कमांडरों की बैठकें भी हुई।