Friday , November 28 2025

वृद्धजनों के लिए घर के निकट टीकाकरण केन्द्र बनाने की अनुमति

नई दिल्ली 16 जून।केन्द्र सरकार ने वृद्धजनों और दिव्‍यांगजनों के लिए घर के निकट टीकाकरण केन्‍द्र बनाने की अनुमति दे दी है।

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍यमंत्री रतन लाल कटारिया ने आज यहां बताया कि  टीकाकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।श्री कटारिया ने वृद्धजनों के साथ दुर्व्‍यवहार के प्रति विश्‍व जागरूकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कोविड महामारी के दौरान बुजुर्गों की सहायता के लिए केन्‍द्र सरकार के विभिन्‍न उपायों की जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने जल्‍द से जल्‍द टीकाकरण के जरिए बुजुर्गों को सुरक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए कदम उठाए। उन्‍होंने कहा कि ज्‍यादातर बुजुर्गों को पहला टीका लगा दिया गया है और उन्‍हें कोविड महामारी से सुरक्षित बना दिया गया है।