Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / भारत अमरीका के साथ संबंधों को देता हैं सबसे अधिक महत्व – सुषमा

भारत अमरीका के साथ संबंधों को देता हैं सबसे अधिक महत्व – सुषमा

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत अमरीका के साथ अपने संबंधों को सबसे अधिक महत्व देता है और संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीमती स्वराज ने अमरीका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन के साथ मुलाकात के बाद आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में नई मजबूती आई है। उन्होंने कहा किे अमरीका के विदेश मंत्री के साथ आतंकवाद पर विचार विमर्श किया गया।दोनों देशों का मानना है कि किसी भी देश को आतंकवादी गुटों को सुरक्षित शरणस्थली नहीं देनी चाहिए तथा पाकिस्तान को बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भारत प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चिंताओं पर भी विचार किया गया।उन्होने उम्मीद जताई कि भारत और अमरीका के बीच आर्थिक संबंध और सुदृढ़ होंगे।श्री टिलरसन ने कहा कि अमरीका अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना करता है।