नई दिल्ली 25 अक्टूबर।थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने कहा है कि गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा की जम्मू-कश्मीर में वार्ताकार के रूप में नियुक्ति से राज्य में सेना की कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जनरल रावत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार वार्ता के लिए मजबूत स्थिति में है।उन्होने कहा कि पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर निगाह रखने के लिए इस समय खुफिया जानकारी, निगरानी प्रणाली और टोही व्यवस्था की बड़ी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सेना इलैक्ट्रानिक युद्धक प्रणाली प्राप्त करना चाहती है ताकि सीमाओं पर ही नहीं बल्कि भीतरी इलाकों की भी निगरानी की जा सके।