Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से

रायपुर 25 जून।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 26 जुलाई से शुरू होगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेकर गंगराड़े ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है।सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा और 30 जुलाई तक चलेगा।इस सत्र में कुल पांच बैठके होंगी।

उन्होने बताया कि सत्र में वित्तीय कार्यों के अलावा अन्य शासकीय एवं विधाई कार्य सम्पादित किए जायेंगे।