इस्लामाबाद 26 अक्टूबर।पाकिस्तान में एक जवाबदेही अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर दो मामलों में आज जमानती वारंट जारी किए। ये अदालत नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई कर रही है।
जिन दो मामलों में नवाज शरीफ पर जमानती वारंट जारी किए गए हैं उनमें से एक का संबंध फ्लैगशिप इंवेस्टमेंट और दूसरे का संबंध अल अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मैटल स्टैब्लिशमेंट से है। अदालत ने एवनफील्ड से संबंधित तीसरे मामले पर सुनवाई तीन नवम्बर तक के लिए स्थगित कर दी है।
पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यों की पीठ ने सुनवाई अदालत को निर्देश दिया कि वह छह महीने में इन मामलों पर फैसला ले।